You are currently viewing नगर निगम रायपुर महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण आज

नगर निगम रायपुर महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण आज

रायपुर। रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज आयोजित किया जाएगा। यह भव्य समारोह दोपहर 3 बजे रायपुर के इनडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें राज्य सरकार और संगठन के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नगर निगम और प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और आमजन की भी उपस्थिति रहेगी। समारोह के दौरान महापौर एवं पार्षदों द्वारा नगर विकास और जनकल्याण के संकल्प भी लिए जाने की संभावना है।