You are currently viewing शिवनाथ हुंडई रजत जयंती वर्ष में दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित  

शिवनाथ हुंडई रजत जयंती वर्ष में दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित  

  •  वर्ष 2025 के लिए छत्तीसगढ़ का एकमात्र प्लेटिनम क्लब डीलरशिप और बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस अवॉर्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने और बड़े हुंडई कार डीलरशिप शिवनाथ हुंडई को रजत जयंती वर्ष में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित अवॉर्ड शेरेमनी में दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया। शिवनाथ हुंडई वर्ष 2025 के लिए छत्तीसगढ़ का एकमात्र प्लेटिनम क्लब डीलरशिप मेम्बर बना है और इसे बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस अवॉर्ड भी दिया गया है।
जानकारी के अनुसार हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की तरफ से अजरबैजान की राजधानी बाकू में अवॉर्ड शेरेमनी का आयोजन 4 फरवरी 2025 को किया गया। इसमें शिवनाथ हुंडई ने दो कैटेगरी में अवार्ड जीते हैं। शिवनाथ हुंडई के डायरेक्टर रोहित काले, श्रीमती रश्मि काले और उनके पुत्र कौस्तुभ काले ने हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड सीओओ तरुण गर्ग और हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जे. टी. पर्क के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। गौरतलब है कि शिवनाथ हुंडई वर्ष 2000 से छत्तीसगढ़ में प्रतिष्ठित है और 2025 में शिवनाथ हुंडई अपने 25 वर्ष पूर्ण करने के साथ ही रजत जयंती वर्ष मना रहा है।
डायरेक्टरद्वय श्री रोहित और श्रीमती रश्मि का कहना है कि हुंडई इंडिया मोटर्स लिमिटेड ने पुरस्कार से शिवनाथ हुंडई को सम्मानित करके प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है। डायरेक्टरद्वय ने शिवनाथ हुंडई के सभी कर्मचारियों और प्रदेशवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।शिवनाथ हुंडई अब छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा प्रतिष्ठित प्लेटिनम क्लब डीलरशिप बन गया है। खास बात यह है कि शिवनाथ हुंडई वर्ष 2025 के लिए छत्तीसगढ़ का एकमात्र प्लैटिनम क्लब डीलरशिप है। साथ ही में बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस के लिए शिवनाथ हुंडई को अवार्ड दिया जाना भी बहुत बड़े गौरव की बात है। शिवनाथ हुंडई देशभर में हुंडई इंडिया लिमिटेड के 580 से ज़्यादा डीलरशिप में से 20 प्लेटिनम डीलरशिप में से छत्तीसगढ़ में एक मेंबर बन गया है
साथ ही राडा ऑटो एक्सपो में शिवनाथ हुंडई के स्टॉल में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।

वहीं जयका ऑटोमोबाइल के द्वारा बनाए गए जयका ढाबा में भी ग्राहक पहुंच रहे हैं एवं वाहनों के प्रदर्शन के साथ जयका ढाबे में कुल्हड़ चाय की चुस्की का आनंद भी ले रहे है।