प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वागत में मंच के पीछे की चर्चा ने भरी पूर्ण ऊर्जा : प्रीतेश
धमतरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी आमसभा लेने के लिए जब धमतरी के सभा स्थल पहुंचे तो मंच के पीछे उनकी अगुवाई करने के लिए प्रथम क्रम में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव उसके बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मोदी जी का स्वागत किया। तत्पश्चाप तीसरे क्रम में खड़े प्रीतेश गांधी पर उनकी नजर पड़ी तो कार्यक्रम की उमड़ी भीड़ को देखकर वह अपने उत्साह को रोक नहीं पाए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव की ओर मुखातिब होते हुए उनके मुंह से सहसा निकल गया कि प्रीतेश लीडर बन गया। जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपनी सहमति जताई। अपने प्रति नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के अपनत्व, प्रेम से प्रीतेश गांधी भी भावुक हो गए तथा दोनों हाथ जोड़कर उन्होंने कहा कि आज मैं कृतार्थ हो गया।