You are currently viewing जनता की मांग पर सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ ऐतिहासिक जीत हासिल की

जनता की मांग पर सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ ऐतिहासिक जीत हासिल की

नई दिल्ली। भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने चुनाव जीत लिया है. उन्हें किसी पार्टी से टिकट नहीं मिल पाया था जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरने का इरादा किया. वह हिसार विधानसभा से चुनाव में उतरीं. उन्होंने कांग्रेस के राम निवास रारा को 20,000 से अधिक वोटों से हराया है. सावित्री जिंदल दिवंगत उद्योगपति ओपी जिंदल की पत्नी हैं और जिंदल समूह की एमिरेटस चेयरपर्सन हैं. फोर्ब्स के अनुसार, सितंबर 2024 में उनके पास 3.65 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति थी. उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मांगा था लेकिन बात नहीं बन सकी थी. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया. उन्होंने कहा था कि वह जनता की मांग पर चुनाव लड़ रही हैं. 74 वर्षीय जिंदल 2 बार हिसार विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. वह हरियाणा की मंत्री भी रही हैं.

हिसार की जनता मेरा परिवार सावित्री जिंदल ने कहा है कि उन्होंने हिसार के विकास और बदलाव के लिए सेवा करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, “हिसार की जनता मेरा परिवार है और ओम प्रकाश जिंदल ने मेरा रिश्ता मेरे परिवार के साथ स्थापित किया था. जिंदल परिवार ने हमेशा हिसार की सेवा की है. मैं खुद को लोगों की उम्मीद के अनुरूप समर्पित करुंगी और उनका विश्वास बनाए रखूंगी.” आपको बता दें कि उनके बेटे नवीन जिंदल खुद भी सांसद हैं. वह हरियाणा चुनाव में घोड़े पर बैठकर वोट डालने पहुंचे थे.पति के देहांत के बाद संभाली कमानजिंदल ग्रुप के संस्थापक ओपी जिंदल की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद सावित्री जिंदल ने ग्रुप की कमान संभाली थी.