रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दिल्ली दौरे पर थे। सोमवार सुबह दिल्ली से लौटने पर मीडिया से उन्होंने चर्चा की। सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन जल्द होगा। नए और पुराने चेहरे को लेकर मंत्रिमंडल का गठन होगा। इसके अलावा अन्य विषयों में सीएम साय ने अपनी बात रखी व सवालों का जवाब दिया।