You are currently viewing वैवाहिक जीवन में 50 साल पूर्ण करने वालों का श्री गुजराती समाज रायपुर ने किया सम्मान

वैवाहिक जीवन में 50 साल पूर्ण करने वालों का श्री गुजराती समाज रायपुर ने किया सम्मान

  • बीते एक सूत्र में बांधने वाले दिनों का अहसास दिलाया, हर जोड़ो का मुख इस स्वर्णिम अवसर पर मुस्कुराया

रायपुर। श्री गुजराती समाज रायपुर और गुजराती युवा मंडल ने समाज के वरिष्ठजनों के वैवाहिक जीवन के 50 वर्षों को सम्मानित करते हुए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उन दम्पतियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने वैवाहिक जीवन में 50 साल पूर्ण किया है। यह आयोजन दिवाली मिलन समारोह के अवसर पर हुआ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वरिष्ठजनों के अनुभवों से आगामी पीढ़ी को प्रेरित करना था। श्री गुजराती समाज रायपुर के अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा और सचिव द्वय दिलीप काचा एवं विपिन पटेल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाई। विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मददगार होते हैं।

स्वर्णिम जोड़ों का किया गया सम्मान

सम्मानित जोड़ों में जितेश पटेल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष गुजराती एसोसिएशन देवजी पटेल, जयंत टांक, किशन मिरानी, भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, रामजी पटेल, नारायण पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, हंसा कोठारी सहित कई गणमान्य सदस्य शामिल थे। इस आयोजन में श्री गुजराती शिक्षण संघ और गुजराती महिला मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा देसाई और राजू लोटिया ने किया, जबकि आभार व्यक्त किया सुनील पंड्या ने।