You are currently viewing आज 14 अप्रैल से प्रगति मैदान रायपुर में 1 माह का निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

आज 14 अप्रैल से प्रगति मैदान रायपुर में 1 माह का निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

रायपुर। जिला कबड्डी संघ एवं रायपुर नगर कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रगति मैदान पंडरीतरई रायपुर में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक, बालिका तीनों वर्गों के लिए कबड्डी, किक, बॉक्सिंग, जुजुत्सु एवं कराते खेलों में आज दिनांक 14 अप्रैल 2023 से 14 मई 2023 तक 1 माह का निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 8:00 बजे एवं संध्या 5:30 से 7:30 बजे तक प्रशिक्षित कोच द्वारा दिया जा रहा है।आज 14 अप्रैल से प्रगति मैदान रायपुर में 1 माह का निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ IMG 20230414 WA0008 आज 14 अप्रैल से प्रगति मैदान रायपुर में 1 माह का निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ IMG 20230414 WA0006 इच्छुक खिलाड़ी संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी सेवारम साहू सचिव जिला कबड्डी संघ द्वारा प्रदान की गई।