You are currently viewing जिंदल पावर लिमिटेड एवं राज्य शासन के मध्य सोलर पावर प्लांट लगाने का अनुबंध

जिंदल पावर लिमिटेड एवं राज्य शासन के मध्य सोलर पावर प्लांट लगाने का अनुबंध

रायपुर। जिंदल पावर लिमिटेड ने जिला रायगढ़ में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए आज छत्तीसगढ़ शासन के साथ एमओयू किया । 84.5 मेगावाट के इस सोलर पावर प्लांट से 11,14,57,000 KWH यूनिट प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया हैं। इसमें 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जायेगा, नए संयंत्र लगाने के लिये आज छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हुए एमओयू पर शासन की ओर से श्री भुवनेश यादव सचिव वाणिज्य एवं उद्योग और जिंदल पावर की ओर से श्री प्रदीप टंडन ने हस्ताक्षर किए।जिंदल पावर लिमिटेड एवं राज्य शासन के मध्य सोलर पावर प्लांट लगाने का अनुबंध IMG 20230217 WA0012एमओयू के दौरान श्री प्रदीप टंडन ने कहा कि हमारे देश में बिजली का उत्पादन हर साल बढ़ रहा है ऐसे में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन ऊर्जा के संरक्षण के क्षेत्र में एवं बिजली बचाव के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग सर्वोत्तम उपाय हैं। जिससे हम ऊर्जा की मांग एवं पूर्ति के बीच सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं।