रायपुर। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर भनपुरी में पूजा अर्चना एवं हवन किया गया साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया।
भंडारे में पूर्व विधायक श्रीचन्द सुंदरानी, छगन मूंदड़ा, चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी, जितेन्द्र बरलोटा फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री संपत काबरा, हंसराज कोठारी अनिल पटेरिया, सूर्य प्रकाश राठी, अजय बंजारी, कीर्ति जैन, वर्तमान अध्यक्ष शंकर बजाज, पार्षद अमर बंसल एवं फेडरेशन के सभी सदस्य उपस्थित थे साथ ही दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष इंजीनियर यू एन अग्रवाल, महासचिव राजू कापसे, संजय चावरा, दिलीप पटेल एवं प्रवीण भाई की मौजूदगी में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।