You are currently viewing शिवांगी ऑयल बिलासपुर में अचानक लगी आग, दमकल टीम आग बुझाने रही सफल

शिवांगी ऑयल बिलासपुर में अचानक लगी आग, दमकल टीम आग बुझाने रही सफल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शिवांगी ऑयल मिल में अचानक आग लग गई। आग का धुआं दूर-दूर तक फैलने लगा। आग लगने की सूचना फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अधिकारियों को दी। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रही। मामला जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नही चल सका है। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अफसरों के मुताबिक मिल  में प्रोसेसिंग का काम होता है। आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है।