You are currently viewing रायपुर दक्षिण से आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी

रायपुर दक्षिण से आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

मंगलवार को आकाश शर्मा को प्रत्याशी घोषित किए जाने की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने की। आकाश शर्मा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के दामाद है और वे पहली बार चुनाव लड़ रहे है और उनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी से होगा। यह सीट बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने के बाद रिक्त हुआ था। इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।