You are currently viewing कैट के प्रदेश कार्यालय में निःशुल्क विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन रविवार को

कैट के प्रदेश कार्यालय में निःशुल्क विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन रविवार को

शिविर में एम.डी मेडिसीन, हृदय रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग एवं कैन्सर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स अपनी सेवांए देगें
शिविर में बीएमडी (हड्डी गुणवत्ता) यूरिक एसिड, ब्लड शुगर एव  बी.पी. की जांच की सुविधा

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि 24 सितम्बर रविवार को सुबह 11 बजे से कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय सी.- 1, ई.ए.सी. कॉलोनी, केनाल रोड, आक्सीजोन गार्डन के पास, कैट द्वारा स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कैट द्वारा स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त शिविर में डॉक्टर अंकुश वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मनीष गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर जितेन्द्र सराफ दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर निखिल मोती रामानी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर विकास गोयल रक्त रोग विशेषज्ञ, एवं डॉक्टर अर्पण चर्तुमुथा कैन्सर सर्जन अपनी सेवांए देगें। इस शिविर में निःशुल्क बीएमडी (हड्डी गुणवत्ता) यूरिक एसिड, ब्लड शुगर एव बी.पी. की जांच की जायेगी एंव दवाइयों का वितरण भी किया जायेगा।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने आगे बताया कि उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर हेतु कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों की मिटिंग कर पदाधिकारियों को कार्यभार का आंबटन किया गया। कैट के प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री अवनीत सिंह युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री दीपक विधानी एवं प्रदेश महामंत्री श्री अमर धिगांनी ने बताया कि कैट द्वारा आयोजित इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक व्यापारिक संगठनो की विशेष उपस्थिति सहित प्रदेश के जिला इकाईयों के प्रतिनिधी सम्मलित होगें।