You are currently viewing कास्मो एक्सपो ट्रेड्स एंड बिल्ड फेयर का समापन

कास्मो एक्सपो ट्रेड्स एंड बिल्ड फेयर का समापन

रायपुर। राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में आयोजित चार दिवसीय कास्मो एक्सपो ट्रेड्स एंड बिल्ड फेयर का सोमवार को समापन हुआ। इन दिनों में मिले शानदार रिस्पांस से उत्साहित रोटेरियंस ने यह तय किया कि आने वाले साल में और बेहतर ढंग से आयोजन किया जाएगा। जो कोई सेगमेंट छूट गया था उन्हें भी शामिल करने का प्रयास करेंगे। सहयोगी पार्टनर्स व स्टाल होल्डर्स का क्लोजिंग सेरेमनी में स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए आयेजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया।

एक्सपो में जो स्टॉल आकर्षण का केंद्र रही उनमें श्याम मेटलिक्स के उत्पाद टाईगर ब्रांड टी एम टी एवं संभव स्टील के उत्पाद स्टील पाइप्स एवं ट्यूब्स दोनो ब्रांड के उत्पाद की मूल खासियत यह है कि रॉ मैटेरियल से फिनिश्ड गुड्स तक की पूर्ण प्रक्रिया इनके संरक्षण में निर्मित होती है जिससे उत्पाद की गुणवत्ता देखते ही बनती है। इससे प्रभावित होकर बिल्डर, कांट्रेक्टर हो या स्टील ट्रेडर्स जुड़ने तैयार हुए स्टील निर्माता दोनो संस्थाओं को अच्छा प्रतिसाद मिला।

साथ ही अन्य स्टॉल फूड सेगमेंट के हो या इलेक्ट्रॉनिक्स, बिल्डर्स हो या सोलर एनर्जी सेगमेंट सभी को बेहतर व्यापार के साथ अच्छा प्रचार मिला।

प्रोग्राम चेयरमैन आशीष नत्थानी, क्लब प्रेसिडेंट रविन्द्र शिरे व सेक्रेटरी मनोज अग्रवाल ने कास्मो एक्सपो के सफल आयोजन में सभी का सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह एक्सपो हमारा या आपका नहीं बल्कि सबका था इसकी सफलता ने यह साबित कर दिया। खास बात ये भी है कि एक्सपो में रायपुर या छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि समीपवर्ती राज्यों से भी लोग पहुंचे थे।

उनमें से कुछ ने तो कास्मो एक्सपो का कान्सेप्ट मांगते हुए कहा कि वे भी अपने यहां इस प्रकार का आयोजन करना चाहते हैं। 350 से भी अधिक प्राइवेट व सरकारी सेक्टर के स्टाल यहां पर शामिल थे, स्टाल होल्डर्स भी इस बात से खुश थे कि काफी अच्छा रिस्पांस मिला। कॉस्मो दीवास की चेयर पर्सन वनिता सिंहल और शिल्पा अग्रवाल तथा रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो इनरव्हील क्लब की चेयर पर्सन संगीता सोमानी की महिला विंग ने भी इस सफल आयोजन में अपनी महती सहभागिता निभाई।