You are currently viewing चेंबर के 64 वर्ष के इतिहास में पहली बार इस कार्यकाल में 10 हजार से अधिक बने चेंबर मेंबर

चेंबर के 64 वर्ष के इतिहास में पहली बार इस कार्यकाल में 10 हजार से अधिक बने चेंबर मेंबर

  • चेंबर के इतिहास में इस अध्याय को स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा-अजय भसीन

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्तमान कार्यकाल में चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी के नेतृत्व में 10 हजार से अधिक चेंबर सदस्य बने हैं। इस नवीन उपलब्धि के उपलक्ष्य में चेंबर भवन में केक सेरेमनी का आयोजन किया गया।

चेंबर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि यह बड़े हर्ष का दिन है यह हम सब का सौभाग्य है कि हम आज इस दिन के साक्षी बने हैं। चेंबर के 64 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार है कि इस कार्यकाल में 10 हजार से अधिक चेंबर सदस्य जुड़े हैं। इसका संपूर्ण श्रेय हमारे चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी एवं समस्त चेंबर कार्यकारिणी के साथ युवा, महिला,उद्योग, ट्रांसपोर्ट चेंबर एवं इकाई पदाधिकारियों को जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पूर्णतः निर्वहन करते हुए व्यापारी हित एवं जनहित में अपना योगदान दिया।

श्री भसीन जी ने आगे कहा कि चेंबर प्रदेश अध्यक्ष परवानी जी के नेतृत्व में इस कार्यकाल में अनेकों कार्य हुए हैं जिससे प्रदेश के सभी व्यापारीगण एवं आमजन परिचित है। इसी कड़ी में चेंबर के इतिहास में यह एक नया अध्याय जुड़ गया है जिसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। इस कार्यकाल में 10 हजार से अधिक व्यापारीगण चेंबर से जुड़े हैं जो यह प्रदर्शित करता है कि चेंबर पर और चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी जी पर व्यापारियों का विश्वास कितना गहरा है।

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने इस अवसर पर कहा कि ये मेरे लिए बहुत भावुक कर देने वाला क्षण है यह उपलब्धि चेंबर के सभी व्यापारी भाइयों की उपलब्धि है। आज के इस उपलब्धि पर मैं समस्त चेंबर पदाधिकारीगण के साथ उन समस्त व्यापारियों को भी बधाई देना चाहता हूं जो आज चेंबर से जुड़कर चेंबर को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। इस अवसर पर चेंबर के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।