रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) नई दिल्ली से होने वाली प्रवेश परीक्षा 2025 की पाठ्यक्रम निर्धारण समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के लिए स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम का निर्धारण करेगी। यह समिति विभिन्न राज्य शिक्षा मंडलों की ओर से पढ़ाये जाने वाले कृषि पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर उनके मध्य एकरूपता लाने का कार्य करेगी। समिति की ओर से कृषि के साथ विज्ञान के विभिन्न विषयों के मध्य भी समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) डॉ.आर.सी. अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित समिति में डॉ. चंदेल सहित कुल 8 सदस्य हैं।