You are currently viewing ग्रीन स्टील व माइनिंग समिट 28 सेः अमेरिका, जर्मनी कोरिया सहित विश्वभर के 400 प्रतिनिधि होंगे शामिल

ग्रीन स्टील व माइनिंग समिट 28 सेः अमेरिका, जर्मनी कोरिया सहित विश्वभर के 400 प्रतिनिधि होंगे शामिल

  • भारतीय उद्योग परिसंघ का आयोजन, क्लीन माइनिंग को देंगे बढ़ावा
  • 8 तकनीकी सत्रों में 40 वक्ता लेंगे हिस्सा, 30 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी भी

रायपुर। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा ग्रीन स्टील व माइनिंग समिट 2025 का आयोजन नवा रायपुर के रिसॉर्ट में 28 व 29 जुलाई को किया जाएगा। दो दिनी समिट में भारत सहित विश्वभर के 400 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

इनमें स्टील और माइनिंग क्षेत्र से जुड़े नीति निर्धारक, निर्माता, प्रौद्योगिकी प्रदाता, विशेषज्ञ और अकादमिक से लोग शामिल हैं। इस संबंध में भारतीय उद्योग परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष बजरंग गोयल और राज्य कार्यालय प्रमुख श्वेता सोंगन ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी।

प्रदेश अध्यक्ष संजय जी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। भारत में स्वीडन के राजदूत जन थेसलेफ, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, वित्तमंत्री ओपी चौधरी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। समिट में 8 तकनीकी सत्र होंगे, जिनमें 40 से अधिक वक्ता हिस्सा लेंगे। इसमें कम उत्सर्जन वाली स्टील उत्पादन प्रणाली, ग्रीन स्टील को बढ़ावा देने के लिए

नीतिगत हस्तक्षेप, लो कार्बन स्टील निर्माण के वैश्विक अध्ययन जैसे विषय पर वक्ता व्याख्यान देंगे। 30 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी स्टॉल स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें क्लीन एनर्जी समाधानों को दिखाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य भारत के स्टील क्षेत्र में ग्रीन ट्रांजिशन को सहयोग देने के लिए नवाचार और नीति की खोज करना है।