You are currently viewing शंकराचार्य कालेज में छात्रों के उत्साहवर्द्धन हेतु “प्रेरणा 2022” का सफल आयोजन

शंकराचार्य कालेज में छात्रों के उत्साहवर्द्धन हेतु “प्रेरणा 2022” का सफल आयोजन

रायपुर। प्रदेश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेज में से एक शंकराचार्य कालेज में दिन मंगलवार दिनांक 29 नवंबर को छात्रों के उत्साहवर्द्धन हेतु प्रेरणा 2022 कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीच प्रदान करने श्री सकल गुजरती समाज के अध्यक्ष श्री कौशिक के कट्टा को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने जीवन में जो दौर गुजारा व उससे जो उन्हें सिख मिली उस विषयक जानकारी सभी छात्रों के सामने रखी जिससे प्रेरणा मिल सके।
स्पीच के बाद कालेज की एचओडी डॉ.सीमा अरोरा, गवर्निंग बोर्ड के डॉ.नवीन जैन, डीन श्री नितिन जैन, श्रद्धा टाँक एवं अन्य प्रभारियों ने कट्टा जी को सम्पूर्ण कालेज भ्रमण कराया एवं उनके बहुत ही आधुनिक आइडियल लैब का अवलोकन भी करवाया।
इस लैब में छात्रों द्वारा अनेक तरह के ड्रोन निर्माण व एक से बढ़कर एक मशीनें दिखाई एवं अन्य जो रिसर्च व अविष्कार कर रहे है वह सभी जानकारिया दी। साथ ही कालेज प्रबंधन द्वारा कट्टा जी को एक स्मृति चिन्ह एवं पेन के साथ साथ छात्रों द्वारा बनाई गई एक खूबसूरत कलाकृति भी भेंट की। इस अवसर पर प्रबंधन द्वारा बहुत आदर, सत्कार एवं सम्मान दिया गया जिसके लिए कट्टा जी ने सभी का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त किया।