रायपुर। केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देश पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 डब्ल्यू आर एस रायपुर में अनेकता में एकता पर्व का आयोजन आज दिनांक 13 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को किया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में एकता के प्रतीक अपने राष्ट्र भारत के अनेक धर्म संप्रदाय को बढ़ावा देने अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रदेश के पारंपरिक पोशाक एवं व्यंजनों के साथ उपस्थित होने कहा गया। विद्यार्थियों ने गुजराती हो या मराठी, मारवाड़ी हो या राजस्थानी, बंगाली हो या साउथ के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पोशाक को धारण करने के साथ इन प्रदेशों के प्रचलित व्यंजनों का भी प्रदर्शन इस आयोजन में किया। आयोजन का आनंद प्राचार्य उप प्राचार्य एवं शिक्षकों ने लिया एवं विद्यार्थियों के प्रदर्शनी की तारीफ की जिससे छात्र प्रोत्साहित हुए।