रायपुर। आल इंडिया एच पी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की प्रदेश इकाई की बीते कल दिनांक 17 दिसंबर को होटल अशोका , लाभांडी, रायपुर में आयोजित एक सामान्य बैठक में फिर से समिति का पुनर्गठन हुआ, प्रदेश में करीब 180 एच पी गैस के वितरक प्रतिदिन अपनी सेवाओं से अपने ग्राहकों की सेवा में तत्पर है, एच पी सी एल, प्रशासन और अपने उपभोक्ताओं के मध्य बेहतरीन सामंजस्य के लिए संगठन को मजबूत करने के लिए फिर से नई कार्यकारिणी का गठन किया है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय माधब डोरा श्री एच पी गैस एजेंसी, रायपुर, महासचिव श्री सुरेन्द्र राठौर, राशि एच पी गैस एजेंसी, नया -बाराद्वार, कोषाध्यक्ष श्री सौरभ शर्मा, बिंदा एच पी गैस एजेंसी, कुरुद को सर्वसम्मती से चुना गया है, साथ ही चारों विक्रय क्षेत्र रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और भिलाई के लिए पदाधिकारियों का गठन किया गया है, सभी विक्रय क्षेत्र से एक-एक उपाध्यक्ष एवं एक-एक सचिव भी मनोनीत किये गये है जिसमें कि रायपुर के लिए श्रीमती उषा किरण मिश्रा, राजेंद्रा एच पी गैस एजेंसी, रायपुर, बिलासपुर के लिए श्री राकेश तिवारी, श्रद्धा एच पी गैस एजेंसी, बिलासपुर, भिलाई विक्रयक्षेत्र के लिए अमित जैन,सौम्या एच पी गैस ग्रामीण वितरक, गुंडेरदेही व रायगढ़ विक्रय क्षेत्र के लिए श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, शिवम् एच पी गैस एजेंसी, पामगढ़ को उपाध्यक्ष एवं प्रियम अग्रवाल शांति एचपी गैस रायपुर, राघवेंद्र सिंह बिलासपुर गैस एजेंसी बिलासपुर , अवधेश चंद्रा, चंद्रा एचपी गैस एजेंसी , रायगढ़, हेमंत चक्रधारी, चक्रधारी एचपी गैस एजेंसी दुर्ग का सचिव पद पर मनोनयन हुआ है ।
बिलासपुर के श्री विनीत मनचंदा अमर गैस बिलासपुर, रवि पुराणिक रवि गैस एजेंसी मुंगेली, संजय देशलहरा, जयदीप गैस एजेंसी भिलाई, हेतल संघवी श्री बालाजी गैस एजेंसी , धमतरी, विशाल शाह परवेश एचपी गैस एजेंसी रायपुर, प्रयाग चटवानी जे के एन्ड संस राजनांदगांव अजय सिंह ठाकुर रायपुर गैस एजेंसी रायपुर को संरक्षक चुना गया है, प्रदेश के दूर-दराज् और ग्रामीण क्षेत्रों से पहुचे वितरकों ने अपनी अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया, जिसे नवगठित कार्यकारिणी ने हर संभव मदद हेतु भरोसा जताया।
