You are currently viewing राजधानी रायपुर के डॉ. कुलदीप सोलंकी का स्वर्ण मंदिर अमृतसर में सम्मान

राजधानी रायपुर के डॉ. कुलदीप सोलंकी का स्वर्ण मंदिर अमृतसर में सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी को अमृतसर स्थित पवित्र स्वर्ण मंदिर परिसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) द्वारा सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें सिख इतिहास के महान बलिदानों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए चलाए गए अभियान के लिए प्रदान किया गया।राजधानी रायपुर के डॉ. कुलदीप सोलंकी का स्वर्ण मंदिर अमृतसर में सम्मान IMG 20251216 WA0000
डॉ. कुलदीप सोलंकी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने मुगलों के अत्याचारों के विरुद्ध धर्म की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरता, त्याग और बलिदान को सम्मान देने हेतु *“वीर बाल दिवस”* को शासकीय आयोजन के रूप में मनाने की मांग को एक सशक्त जनआंदोलन का रूप दिया। इस मुहिम के अंतर्गत उन्होंने शासन की स्वीकृति मिलने तक निरंतर प्रयास जारी रखे।
विदित हो कि वर्ष 2020 में डॉ. कुलदीप सोलंकी ने छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के तत्वावधान में भारत सरकार से चार साहिबजादों के सम्मान में *“वीर बाल दिवस”* मनाए जाने की मांग की शुरुआत की थी।
इस उद्देश्य से उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया तथा भारत सरकार के समक्ष आधिकारिक रूप से भी अपने तर्क और प्रस्ताव प्रस्तुत किए.उल्लेखनीय है कि इस कार्य के लिए सैकड़ो लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी डॉ सोलंकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को प्रेषित किये।
उनके सतत प्रयासों और जनसमर्थन का सकारात्मक परिणाम यह रहा कि भारत सरकार ने इस मांग को स्वीकार करते हुए 9 जनवरी 2022 को प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाए जाने की घोषणा की तथा भारत सरकार ने इसे अपने गजट में भी प्रकाशित कर इसे आ
आधिकारिक मान्यता दी।