बिरगांव। एनकेडी हॉस्पिटल, बिरगांव की 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर “हरा-भरा बिरगांव अभियान” के अंतर्गत एक पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रातः 9:00 बजे एनकेडी हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर बिरगांव मेन रोड तक निकाली गई।
रैली में माननीय बिरगांव महापौर श्री नंदलाल देवांगन, पार्षद श्री इकराम अहमद, पार्षद श्री वेद राम साहू, पार्षद श्री डिकेंद्र सिन्हा, बिरगांव मेडिकल एसोसिएशन के सचिव श्री परमानन्द पटेल, एनकेडी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. एन.के. देवांगन एवं उनके परिवार सहित एनकेडी हॉस्पिटल की टीम ने भाग लिया।
रैली के दौरान “हरा-भरा बिरगांव अभियान”, “स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए।
डॉ. एन.के. देवांगन ने कहा कि एनकेडी हॉस्पिटल की 11वीं वर्षगांठ को समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित करना हम सभी के लिए गर्व की बात है, और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।