You are currently viewing विश्व ओज़ोन दिवस 2025 पर अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व ओज़ोन दिवस 2025 पर अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

  • 609 छात्र-छात्राओं एवं 51 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
  • ओज़ोन परत के संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के संदेश को विद्यार्थियों तक पहुँचाने का उद्देश्य

अंबिकापुर। विश्व ओज़ोन दिवस 2025 के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से शासकीय हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल, ग्राम चकेरी, बासन, परसा, तारा एवं अदाणी विद्या मंदिर, साल्ही में ओज़ोन दिवस की थीम “विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई” पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओज़ोन परत के संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के संदेश को विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

यह सक्रियता कार्यक्रम पीईकेबी व पीसीबी खदान के आसपास के गांवों में आयोजित किए गए, ताकि स्थानीय समुदाय और छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस कार्यक्रम में कुल 609 छात्र-छात्राओं एवं 51 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।विश्व ओज़ोन दिवस 2025 पर अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन IMG 20250919 WA0008 विश्व ओज़ोन दिवस 2025 पर अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन IMG 20250919 WA0006

हाई स्कूल चकेरी में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राहुल सिंह (कक्षा 9), द्वितीय स्थान पर जगन्नाथ सिंह (कक्षा 10) और तृतीय स्थान पर अनुज सिंह (कक्षा 10) रहे। मिडिल स्कूल चकेरी की चित्रकला प्रतियोगिता में विवेक (कक्षा 8) ने प्रथम, संगीता (कक्षा 8) ने द्वितीय और रिय (कक्षा 6) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सरकारी मिडिल स्कूल बसन में प्रधानाध्यापक श्री भारत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में भगवती (कक्षा 7) ने प्रथम, साक्षी (कक्षा 6) ने द्वितीय और मोनू विश्वकर्मा (कक्षा 8) ने तृतीय स्थान हासिल किया। अदाणी विद्या मंदिर साल्ही में प्रधानाध्यापक श्री आशीष कुमार पांडे के नेतृत्व में आयोजित ओज़ोन दिवस चित्रकला प्रतियोगिता में कल्पना (कक्षा 7) प्रथम, भूमि भारती (कक्षा 8) और रागिनी (कक्षा 8) संयुक्त रूप से द्वितीय तथा निशु (कक्षा 6) तृतीय स्थान पर रहीं।

हाई स्कूल तारा में प्रधानाध्यापिका श्रीमती भानुप्रभा के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में गीता (कक्षा 11) ने प्रथम, सतपाल (कक्षा 11) ने द्वितीय और दीपक कुमार (कक्षा 11) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान श्री खीरवर प्रसाद सिंह (प्रधानाध्यापक, हाई स्कूल, चकेरी) एवं श्री शोभित दास (प्रधानाध्यापक, मिडिल स्कूल, चकेरी) भी उपस्थित रहे। यह आयोजन अदाणी फाउंडेशन की पर्यावरण संरक्षण, ओज़ोन परत के बचाव और समुदाय के साथ साझेदारी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।