- भूमिपूजन में विधायक मोतीलाल भी हुए शामिल
- दिसंबर के आखिरी सप्ताह में सैकड़ों श्रद्धालु यज्ञशाला में आहुतियां देकर राष्ट्रीय शौर्य और समृद्धि का आह्वान करेंगे।
रायपुर। बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में गायत्री परिवार 51 कुंडीय महायज्ञ करने जा रहा है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में सैकड़ों श्रद्धालु यज्ञशाला में आहुतियां देकर राष्ट्रीय शौर्य और समृद्धि का आह्वान करेंगे। रविवार को महायज्ञ के भूमिपूजन के कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, बिरगांव महापौर नंदलाल देवांगन के साथ गायत्री परिवार के पदाधिकारी और ट्रस्टी मौजूद रहे।
गायत्री परिवार के मीडिया प्रभार आरके शुक्ला ने बताया कि राष्ट्र के शौर्य और समृद्धि के लिए यह महायज्ञ 27 से 30 दिसंबर तक होगा। इस अवसर पर लच्छू राम निषाद, गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्याम बैस, सहायक प्रबंध ट्रस्टी सदाशिव हथमल, पूर्व जोन समन्वयक दिलीप पाणिग्रही, उप जोन समन्वयक सीपी साहू, मोहन सदाशिव शंकर उपारकर, साहू, नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू, पार्षद बेद राम साहू, पूर्व महापौर अंबिका यदु, भीकम लाल देवांगन वरिष्ठ गायत्री परिवार सदस्य उपस्थित थे।