You are currently viewing लोहाणा युवा मंडल रायपुर द्वारा महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन बुधेश्वर महादेव मंदिर में

लोहाणा युवा मंडल रायपुर द्वारा महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन बुधेश्वर महादेव मंदिर में

रायपुर। गुजराती श्रावण मास के तीसरे रविवार को श्री लोहाणा युवा मंडल, रायपुर द्वारा श्री महाशिव महा रुद्राभिषेक का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ प्रसिद्ध बुधेश्वर महादेव मंदिर, रायपुर में किया गया। इस पावन अवसर पर लोहाणा समाज के सभी परिवारों की उपस्थिति में सात्विक भोजन और विशेष पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुई।

पूजन के अंतर्गत शिवजी का विधिवत सहस्र जलाभिषेक किया गया तथा विभिन्न फलों से उनका श्रृंगार कर भक्ति भाव से अर्पण किया गया। पूरे कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ सहभागिता की।

यह वर्ष विशेष महत्व का रहा क्योंकि यह श्री लोहाणा युवा मंडल का 20वां आयोजन वर्ष था। आयोजन को सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष विशाल भाई ठक्कर, सचिव कल्पेश भाई पारेख और उनकी टीम के सदस्य दिपेश भाई पारपाणी, कुशल भाई पारेख, दिपेश भाई गंडेचा, परेश भाई कारिया, चिराग भाई लाखानी, पार्थ भाई मानसाता, सुमीत भाई नाथवाणी, हर्ष भाई पुजारा, हार्दिक भाई पोपाट, विशाल भाई पारपाणी, केवल भाई चितालिया और श्याम भाई मोदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।