You are currently viewing एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर ट्रस्ट ने 150 बेड के नए हॉस्पिटल बिल्डिंग का किया भूमि पूजन व शिलान्यास

एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर ट्रस्ट ने 150 बेड के नए हॉस्पिटल बिल्डिंग का किया भूमि पूजन व शिलान्यास

रायपुर। एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर में 150 बेड के नए हॉस्पिटल बिल्डिंग का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। इस शुभ अवसर पर गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल, MMI ट्रस्ट के अध्यक्ष Virendra Goel , महासचिव रवि अग्रवाल, शांति बरडिया व ट्रस्ट के सभी निदेशक गण उपस्थित थे।

इस अवसर पर सुरेश गोयल एवं वीरेंद्र गोयल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह 150 बेड के हॉस्पिटल में लेटेस्ट आधुनिक मशीनें, तकनीकों के साथ मरीजों का इलाज व देखभाल किया जाएगा जिसमे उन्नत रोबोटिक सर्जरी भी शामिल है। वर्तमान में 150 बेड का हॉस्पिटल का भूमि पूजन हुआ है और आगामी दो-वर्षों में यह बनकर तैयार हो जाएगा साथ ही यह मिल का पत्थर भी साबित होगा। मॉडर्न मेडिकल इंस्टीट्यूट ट्रस्ट की शुरुवात 80 के दशक में इसलिए कि गई थी कि मरीजों को उच्च गुणवत्ता का इलाज कम खर्चे में मिल सके और यह ट्रस्ट आमजन के हित मे आए जो इसके वर्तमान स्थिति के संचालन से साबित तो हो ही रहा है एवं आज वर्तमान की चिकित्सा सुविधा पद्धति की आवश्यकता को लाने नए हॉस्पिटल बिल्डिंग का भूमिपूजन किया जा रहा है जो इसकी ऐतिहासिक सफलता का एक स्वरूप है।