You are currently viewing SIR प्रक्रिया में गति लाने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह भी उतरे ग्राउंड पर

SIR प्रक्रिया में गति लाने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह भी उतरे ग्राउंड पर

  • निरीक्षण के दौरान बीएलओ के साथ कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन और एसडीएम नंदकुमार चौबे भी रहे मौजूद।

रायपुर। रायपुर में चल रही एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को तेज गति देने के लिए बुधवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह खुद ग्राउंड पर पहुंचे। बीएलओ की टीम के साथ वे घर-घर गए और मतदाताओं से गणना पत्रक (फॉर्म) जल्द भरने की अपील की। कलेक्टर ने लोगों से साफ कहा कि निर्वाचन आयोग का यह महत्वपूर्ण काम तय समय सीमा में हर हाल में पूरा करना है, और इसके लिए बीएलओ लगातार मेहनत कर रहे हैं।

कलेक्टर ने बताया कि फॉर्म में ही बीएलओ का मोबाइल नंबर दर्ज है, जिससे किसी भी तकनीकी दिक्कत पर सीधे संपर्क किया जा सकता है। साथ ही प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर निगम जोन-1 खमतराई के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण की यह सबसे अहम कड़ी है। इसलिए फॉर्म जल्द भरकर बीएलओ को सौंप दें, ताकि काम समय पर पूरा हो सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने क्षेत्रवार प्रगति रिपोर्ट ली और जहां गणना पत्रक अब तक नहीं पहुंचे थे, वहां तुरंत वितरण करने को कहा। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन और एसडीएम नंदकुमार चौबे भी मौजूद रहे। प्रशासन अब शत-प्रतिशत एसआईआर लक्ष्य पाने के लिए अभियान को और तेज करने की तैयारी में है।