केंद्र सचिवालय ने डिप्टी कैबिनेट ऑफिसर के 250 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर निर्धारित की गई है। इंजीनियरिंग और साइंस बैकग्राउंड के छात्रों के लिए यह एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। सबसे अधिक पद कंप्यूटर साइंस/आइटी (124) और इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन (95) के लिए हैं, जबकि डेटा साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री और जियोलॉजी जैसे विषयों के लिए सीमित सीटें रखी गई हैं। चयन के लिए अभ्यार्थी के पास बीई/बीटेक या एमएससी के साथ गेट 2023, 2024 या 2025 का स्कोर होना जरूरी है। चयन प्रक्रिया में पहले गेट स्कोर देखा जाएगा और इसके बाद इंटरव्यू होगा। आवेदन के लिए अधिकतम आयु 30 साल तय की गई है, हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। वेतन 44,900 से 1,42,400 रुपए तक होगा जिसमें डीए, एचआरएम मेडिकल और पेंशन जैसी सुविधाए भी शामिल हैं। आवेदन ऑफलाइन होगा और भरा हुआ फॉर्म डाक से भेजना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया पर एक नजर:
नोटिफिकेशन से फॉर्म डाउनलोड करें, प्रिंट निकालकर सभी जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगा दें। फॉर्म को पोस्ट बैग नंबर – 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली -110003 पर भेज दें।