You are currently viewing गोकुलधाम सा नज़ारा गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान का, गोविंदा आला रे आला के जोश से शुरुआत दही हांड़ी फोड़ने के साथ

गोकुलधाम सा नज़ारा गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान का, गोविंदा आला रे आला के जोश से शुरुआत दही हांड़ी फोड़ने के साथ

रायपुर। राजधानी रायपुर में जन्माष्टमी की रौनक चरम पर रही। गुढ़ियारी स्थित अवधपुरी मैदान में भव्य दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु और दर्शक उपस्थित थे।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद इस आयोजन में शामिल हुए। उनके साथ मंत्री टंकराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, पवन साय और कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। मंच से सभी नेताओं ने लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम का आनंद लिया।

कड़े मुकाबले में दमखम, सोनझरा की टीम विजेतागोकुलधाम सा नज़ारा गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान का, गोविंदा आला रे आला के जोश से शुरुआत दही हांड़ी फोड़ने के साथ Screenshot 2025 08 18 08 03 10 08 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b122

शाम से शुरू हुई दही-हांडी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश और झारखंड से आई दर्जनों गोविंदा टोलियों ने हिस्सा लिया। ‘गोविंदा आला रे’ के जयकारों के बीच मानव पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ने का रोमांच देखते ही बन रहा था। कई घंटों तक चले कड़े मुकाबले में सोनझरा समिति ने दही की मटकी फोड़कर पहला एवं दूसरा और तीसरा इनाम सामूहिक समिति ने अपने नाम किया। इसके अलावा, समिति द्वारा अन्य टोलियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इसी तरह शहर के मठ-मंदिरों के सामने, गली-मोहल्लों समेत जगह-जगह गोविंदा टोलियों के बीच दही हांडी लूट की होड़ रही है। शाम को राधाकृष्ण मंदिरों, इस्कॉन मंदिर में महाआरती की गई।

संयोजक बसंत अग्रवाल को ‘धर्म वीर’ की उपाधि से सम्मान

मुख्यमंत्री साय ने इस भव्य में आयोजन के सफल संचालन के लिए उत्सव समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए सराहना की। वहीं दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर महंत राजीव दास लोचन ने आयोजन के संयोजक बसंत अग्रवाल को ‘धर्म वीर’ की उपाधि से सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं संगठन महामंत्री पवन साय ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा, खाद्य निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, महापौर मीनल चौबे, राजीव लोचन महाराज एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। अभूतपूर्व सफलता पर संयोजक बसंत अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, छोटे से मोहल्ले से शुरू हुआ यह सफर आज आप सभी के सहयोग और भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से यह एक राष्ट्रीय उत्सव बन चुका है।