You are currently viewing साय सरकार के तीन नए मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ मंडपम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

साय सरकार के तीन नए मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ मंडपम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

रायपुर। विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल का 20 माह बाद आखिरकार बुधवार को विस्तार हो गया। राजभवन के छत्तीसगढ़ मंडपम में राज्यपाल रमेन डेका ने साय सरकार के तीन नए मंत्रियों गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीनों ने हिंदी में शपथ ली। छत्तीसगढ़ में अब हरियाणा की तरह 14 मंत्री हो गए है। शपथ लेने के बाद तीनों मंत्रियों को विभागों का जिम्मा भी सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक तीनों मंत्री गुरुवार को दिल्ली जा सकते हैं।

सामान्य प्रशासन द्वारा आदेश के मुताबिक मंत्री गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग विकास एवं विधि-विधायी विभाग, मंत्री राजेश अग्रवाल को पयर्टन, संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और अनुसचित जाति विकास विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह 10 मिनट तक चला। सुबह 10.30 बजे समारोह शुरू और 10.40 बजे समाप्त हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और भाजपा के पदाधिकारी सहित गणमान्य जन मौजूद थे।

भाजपा के कुछ वरिष्ठ विधायक शपथ ग्रहण में नहीं हुए शामिल

भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, रेणुका सिंह, लता उसेंडी, धर्मजीत सिंह शामिल नहीं हुए. अजय चंद्राकर राजभवन गए पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. राजभवन जाकर वे अपने क्षेत्र के लिए निकल गए.  लता उसेंडी अरुणाचल प्रदेश दौरे पर हैं. विक्रम उसेंडी, धर्मजीत सिंह रायपुर में ही थे पर वे शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए. रेणुका सिंह भी रायपुर में थीं पर नहीं गईं.