You are currently viewing श्रीमद्भागवत कथा में आप रंग जाएंगे रमेशभाई ओझा जब 2 जनवरी से आएंगे

श्रीमद्भागवत कथा में आप रंग जाएंगे रमेशभाई ओझा जब 2 जनवरी से आएंगे

रायपुर। जैनम मानस भवन रायपुर में भागवताचार्य रमेश भाई ओझा (पूज्य भाई) के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा 2 से 8 जनवरी तक होगी। कथा का आयोजन मिरानी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। कथा का समय शाम 4 से 7.30 बजे तक रहेगा। पहले दिन सुबह 11 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सौम्या दीक्षित परम पूज्य गोस्वामी 108 द्वारकेश लाल महाराज, मगनभाई राज्यगुरु (पूज्य बापजी) मुंबई तथा अयोध्याधाम व अन्य प्रांतों से पधारे साधु संतों के द्वारा दीप प्रज्वलन शाम 4 बजे होगा। इसके बाद रसराज प्रभु की कथा अविरल 8 जनवरी तक होगी।