महाराष्ट्र सरकार ने देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को राज्य में उद्योग के विकास में बड़ी भूमिका निभाने के मद्देनजर रतन टाटा को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही राज्य के विकास में योगदान देने वाले अन्य कारोबारियों को भी महाराष्ट्र उद्योग पुरस्कार रविवार को दिया गया.
अवार्ड देने रतन टाटा के घर पहुंचकर सीएम एकनाथ शिंदे ने की जमकर तारीफ
रतन टाटा को सम्मानित करने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, मैं रतन टाटा का यह अवार्ड स्वीकार्य करने के लिए धन्यवाद देता हूं। उनके इस फैसले की वजह से अवार्ड की महत्ता पहले से बढ़ गई है। रतन टाटा ने नमक से लेकर एयरलाइन तक हर क्षेत्र में योगदान दिया है। टाटा का मतलब विश्वास और लोग उन पर विश्वास करते हैं।