You are currently viewing बॉयलर इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन 19 तक जमा

बॉयलर इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन 19 तक जमा

रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में बॉयलर इंस्पेक्टर (वाष्पयंत्र निरीक्षक) की भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। 19 नवंबर तक फार्म भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। बॉयलर इंस्पेक्टर के कुल 2 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल या उत्पादन या विद्युत संयंत्र या धातु विज्ञान इंजीनियरिंग में डिग्री है। इसके अलावा अन्य योग्यता भी है। आयु सीमा छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए 21 से 40 वर्ष है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग में केमिस्ट के एक पद के लिए वैकेंसी निकली है। इस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।