You are currently viewing रक्षा क्षेत्र में व्यवसाय के अवसर पैदा करने एमएसएमई जागरूकता कार्यक्रम – अजय भसीन

रक्षा क्षेत्र में व्यवसाय के अवसर पैदा करने एमएसएमई जागरूकता कार्यक्रम – अजय भसीन

  • भारत चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं रक्षा उत्पादन विभाग मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी एवं महामंत्री श्री अजय भसीन ने बताया कि भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं रक्षा उत्पादन विभाग रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरुवार 7 मार्च 2024 को प्रातः 11ः00 बजे रायपुर स्थित होटल हयात में एक दिवसीय जागरूकता सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एमएसएमई सेक्टर को ध्यान में रखते हुए रक्षा क्षेत्र में व्यवसाय के अवसर सृजित करने हेतु कार्यशाला रखी गई है।

श्री भसीन जी ने यह भी जानकारी दी कि एमएसएमई को देश की रक्षा आपूर्ति श्रृंखला में उद्यम करने और तेजी से बढ़ते रक्षा निर्यात बाजार में अपना योगदान बढ़ाने संबंधित उद्यमियों को जानकारियां प्रदान की जाएगी ताकि लघु एवं मध्यम वर्ग के उद्योगों के लिए एक नवीन मंच प्राप्त हो सके तथा यह उद्योग और तीव्र गति से स्वयं की उत्कृष्ट की ओर बढ़े।

कार्यक्रम में श्री राजकुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष, भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स, एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम (सेवानिवृत्त), श्री अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, श्री जयन्त कुमार,संयुक्त सचिव, एयरोस्पेसरक्षा उत्पादन विभाग
रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, श्री के.के.यादव,निदेशक, डीआईसी रक्षा उत्पादन विभाग रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, कर्नल राजेंद्र भादुड़ी (सेवानिवृत्त),रक्षा और सामरिक विश्लेषक और निदेशक – विमानन स्पार्टन पहल, मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, आईएएस,सचिव,वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन अतिथि वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करेंगे।