You are currently viewing सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

  • छत्तीसगढ़ में सीबीआई का एक्शन, सीएम बोले गुनाहगारों को मिलेगी सजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सिविल सेवा परीक्षा घोटाले में आरोपी और पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को सोमवार को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी बजरंग पावर के डायरेक्टर एसके गोयल पर अपने रिश्तेदारो को नौकरी लगवाने के नाम 45 लाख रिश्वत देने के मामले में हुई उल्लेखनीय है कि, CBI ने कुछ महीने पहले ही सोनवानी के घर छापेमारी भी की थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले में सीबीआई ने बड़ा ऐक्शन लिया है। CBI ने कुछ महीने पहले ही सोनवानी के घर पर छापा मारा था। चेयरमैन के पद पर रहने के दौरान सोनवानी पर चयन के एवज में अभ्यर्थियों से लाखों रुपये रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। साथ ही तत्कालीन सचिव जेके ध्रुव और अन्य लोगों के खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य रिश्तेदारों और परिचितों को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में डालने के आरोप लगे हैं।

यह है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) का काम राज्य में विभिन्न विभागों में भर्तियां कराने का होता है। इसी में से एक भर्ती राज्य सरकार के प्रशासनिक पदों पर बैठने वालों के लिए आयोजित कराई जाती है। इसके तहत DSP, डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर, ट्रांसपोर्ट सब-इंस्पेक्टर, एक्साइज सब-इंस्पेक्टर जैसे पदों के लिए भर्ती होती है। CGPSC की ऐसी ही एक भर्ती में घोटाले का आरोप लगा है। परीक्षा में धांधली के आरोप लगाए गए हैं। 18 अभ्यर्थियों के सलेक्शन पर सवाल खड़े किए गए हैं।