You are currently viewing छ.ग. रेरा पंजीकृत प्रोजेक्ट्स सोसायटी को कॉमन एरिया की कम स्टाम्प शुल्क में सुविधायें सुगमता से प्राप्त, केंद्रीय आवास मंत्री ने भी की सराहना

छ.ग. रेरा पंजीकृत प्रोजेक्ट्स सोसायटी को कॉमन एरिया की कम स्टाम्प शुल्क में सुविधायें सुगमता से प्राप्त, केंद्रीय आवास मंत्री ने भी की सराहना

  • छत्तीसगढ़ की इस पॉलिसी से आकर्षित होकर भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर छत्तीसगढ़ शासन के इस पॉलिसी का प्रावधान करने का दिया सुझाव

रायपुर। देश की विकास की बढ़ती रफ्तार के साथ-साथ रियल स्टेट सेक्टर में भी तीव्र गति से प्रगति हो रही है। छत्तीसगढ़ देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जहां इस सेक्टर के विकास के लिए बहुत संभावनाए है। छत्तीसगढ़ में भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) का गठन वर्ष 2017 में किया गया था। तब से लगातार रेरा द्वारा इस सेक्टर के विनियमन एवं विकास हेतु प्रयास किया जा रहा है। अधिनियम के प्रावधान अनुसार किसी भी बिल्डर को विक्रय के लिए  500 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र विकसित करने अथवा आठ से अधिक अपार्टमेंट निर्माण करने से पहले रेरा में रजिस्टर्ड किया जाना आवश्यक है। पंजीकृत प्रोजेक्ट्स में घर अथवा भू-खंड खरीदने से क्रेता को कॉमन एरिया की सुविधायें जैसे पार्क, जल, स्वच्छता, प्ले ग्राउंड जैसी प्रोजेक्ट में उल्लेखित सुविधायें सुगमता से प्राप्त होती है।

हाल ही में भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कॉमन एरिया पंजीयन के लिए निर्धारित शुल्क में कमी किये जाने का उदाहरण देते हुए अन्य राज्यों / केन्द्रशासित प्रदेशों में भी ऐसा प्रावधान करने का सुझाव दिया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परियोजनाओं में सामान्य क्षेत्र (कॉमन एरिया) को बिल्डर द्वारा रहवासी सोसायटी के पक्ष में हस्तांतरण के लिए शुल्क में कमी करते हुए स्टाम्प शुल्क केवल दस हजार रूपये तथा पंजीयन शुल्क केवल पांच हजार रूपये प्रावधानित किया गया है, जिससे कि आम नागरिकों को वित्तीय बोझ नहीं हो तथा कॉलोनी का प्रभार रहवासी सोसायटी को सुगमता पूर्वक हस्तांतरित किया जा सके।

छ.ग. रेरा द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रोजेक्ट का पंजीयन किया जा रहा है। अभी तक कुल 1848 प्रोजेक्ट पंजीकृत हो चुके है। प्रोजेक्ट की संपूर्ण जानकारी छ.ग. रेरा  के पोर्टल https://rera.cgstate.gov.in/ में आसानी से उपलब्ध है।