- J 70 एक अटूट रिश्ते का सफर लोगो की अभूतपूर्व डिजाइन लांच
- ग्राहकों का विश्वास और कर्मचारियों का समर्पण भरा साथ 70 वर्ष के सफलता की कुंजी
रायपुर। 70 वर्षों से ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र में सेवा दे रहे मध्य भारत की अग्रणी कंपनी जायका ग्रुप ने शनिवार 27 अप्रैल को होटल सायाजी रायपुर में अपने J 70 एक अटूट रिश्ते का सफर लोगो की अभूतपूर्व डिजाइन संचालक द्वय श्री रोहित काले एवं श्रीमती रश्मि काले ने एक ऐतिहासिक आयोजन में लॉन्च की। संचालकों ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दिन ब दिन एक बढ़ता नाम का श्रेय विश्वसनीय ग्राहकों की श्रृंखला एवं कर्मचारियों के समर्पण को माना। महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा से एक जाना पहचाना नाम जायका ग्रुप की शुरुआत 70 वर्ष पूर्व सन् 1954 में सर्वप्रथम भिलाई मोटर्स के नाम से टेल्को की डीलरशिप के साथ परदादा पी वी काले जी ने की थी।
इस कारोबार में सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर्स की गुणवत्ता से अपनी ख्याति के विस्तार की श्रृंखला ने आज जायका ग्रुप को कमर्शियल व्हीकल हो या पैसेंजर कार की कड़ी में टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, हुंडई पैसेंजर कार, किया पैसेंजर कार, फिएट एवं जीप के साथ पूर्ण मध्यभारत में सेवा का अवसर प्रदान किया है साथ ही जायका ट्रेलर मैन्युफैक्चरिंग से लेकर इंश्योरेंस ब्रोकरेज के क्षेत्र में अपना नाम शीर्ष पर अंकित कर चुकी है। विरासत में मिले इस कारोबार को चौथी पीढ़ी के सुवर्ण श्री रोहित काले का लक्ष्य संपूर्ण भारत में ले जाना है।