You are currently viewing साइंस कॉलेज में 300 पदों के लिए जॉब फेयर 4 मार्च को

साइंस कॉलेज में 300 पदों के लिए जॉब फेयर 4 मार्च को

रायपुर। शहर के साइंस कॉलेज में 4 मार्च को जॉब फेयर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसमें निजी कंपनियां 12वीं से स्नातक और आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती कंप्यूटर ऑपरेटर, डिस्पैच ब्वॉय, डिलीवरी ब्वॉय, सेल्स एवं मार्केटिंग ऑफिसर, फ्रंट लाईन मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्निशियन आदि के 300 से अधिक पदों पर 10 से 40 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दी जाएगी। इस जॉब फेयर में आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।