You are currently viewing छग प्लास्टिक निर्माता संघ सीएसआईडी एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ई मार्केट प्लस डिजिटल मार्केटिंग पर एक कार्यशाला आयोजित

छग प्लास्टिक निर्माता संघ सीएसआईडी एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ई मार्केट प्लस डिजिटल मार्केटिंग पर एक कार्यशाला आयोजित

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ, उद्योग संचनालय और सीएसआईडी के संयुक्त तत्वावधान में ई मार्केट प्लस डिजिटल मार्केटिंग पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें प्लास्टिक उद्योग को रोजगार मुहैया कराने में अहम बताया गया। इस अवसर पर डिजिटल मार्केट प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने व्यवसाय के टोटल टर्न ओवर को उत्पाद के लिए नए मार्केट में विक्रय करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

राजधानी के एक निजी होटल में मिलन समारोह के साथ ही ई मार्केटिंग की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। समारोह में प्लास्टिक उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया गया। इस दौरान उद्योग एवं व्यवसाय में भी कम ब्याज दरों में ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। वहीं ई मार्केटिंग के लिए डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से एमएसएमई को बाजार से जोड़ने के विषय पर प्लास्टिक उद्योगों से जुड़े उद्यमियों को ई मार्केट प्लेस में पंजीयन की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराई गई। मीमो प्रसाद, अभिजीत राठ तथा योगेश शर्मा द्वारा उपस्थित 60 से अधिक प्लास्टिक उद्योगपतियों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल एवं राज्य सरकारी बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता, सीपेट के मुख्य निर्देशक आलोक साहू, उरला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी गर्ग, कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ के अध्यक्ष संतोष जैन सहित अन्य उपस्थित थे।