- रक्तदान शिविर नरेंद्र मोदी विचार मंच (राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ) का यह प्रथम आयोजन जिसे बेहतर सफलता प्राप्त हुई
- 98 लोगों ने रक्तदान कर गौरव का एहसास किया
बीरगांव। नरेंद्र मोदी विचार मंच (राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ) के बैनर तले शिवनाथ ब्लड सेंटर देवेंद्र नगर रायपुर के सहयोग से आज बीरगांव क्षेत्र में एक विशेष रक्तदान शिविर और निशुल्क हेलमेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन स्थानीय समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।
समारोह में 98 लोगों ने रक्तदान किया, जो मानवता के प्रति एक सशक्त कदम है। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी दानकर्ताओं को प्रोत्साहित करने की कड़ी में उनको रक्तदान प्रमाण पत्र एवं हेलमेट का वितरण धन्यवाद के साथ किया गया। शिविर में चिकित्सकों की एक टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके।

