रायपुर। बीते कल दिनांक 26 मई दिन सोमवार को श्री लोहाणा युवा मंडल के सभी साथियों द्वारा राहगिरों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु निःशुल्क छाछ वितरण किया गया जिसमे शहर की प्रतिष्ठित कंपनी के लगभग 3000 पैकेट छाछ का वितरण कर किया गया । लोहाणा युवा मंडल , श्री लोहाणा महाजन रायपुर की युवा वाहिनी के रूप में कंधे से कंधा मिलाकर नित नए सामाजिक कार्यों , युवा उत्थानके कार्यकर्मों एवं खेल के क्षेत्र में अपना सक्रिय योगदान देते आए हैं । आज के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था के अध्यक्ष विशाल ठक्कर , सचिव कल्पेश पारेख , लोहाना महाजन उपाध्यक्ष हितेश रायचूरा , युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष रवि मानसाता, मनीष राणा , युवा मंडल की कार्यकारिणी से, सुमित नथवानी ,दीपेश पारपानी, दीपेश गंडेचा , कुशल पारेख , चिराग लाखानी, पार्थ मानसाता, हार्दिक पोपट , परेश करिया ,हर्ष पुजारा सहित बड़ी संख्या में युवा साथियों ने उपस्थित होकर अपनी सेवाएं दी ।
