रायपुर। इस्पात उद्योग के संचालन में लगातार आ रही परेशानियों के चलते छत्तीसगढ स्पंज आयरन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी से बीते कल सोमवार 8 तारीख को मुलाकात की और उन्हें कच्चे माल से संबंधित, विद्युत शुल्क वृद्धि आदि से संबंधित औद्योगिक मुद्दों के बारे में अवगत कराया। उन्हें यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ विद्युत और इस्पात उत्पादन के लिए जाना जाता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इन मुद्दों को बहुत गंभीरता से सुना और संगठन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह इन मुद्दों का समाधान करेंगे साथ ही यह सलाह भी दी कि इन मुद्दों के समाधान के लिए सचिव स्तर पर वरिष्ठ अधिकारीयों एवं सचिवों से भी मुलाकात करें।
मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार संगठन के सभी पदाधिकारियों ने शासन के सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारीयों एवं सचिवों को अपनी इन समस्याओं के बारे में अवगत कराने एक बैठक कर योजना बनायी। छत्तीसगढ़ का इस्पात उद्योग एक श्रृंखला के रूप में कार्य कर रहा है और इस गंभीर मुद्दे के कारण हम देश में अग्रणी इस्पात उत्पादक के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन अगर यह श्रृंखला टूट जाती है, तो न केवल हम पीछे रह जाएंगे, बल्कि हमारे राज्य में बेरोजगारी की समस्या और सरकारी राजस्व में गिरावट आएगी।
बीते कल सोमवार 8 तारीख को मुख्यमंत्री महोदय से इस विषयक संगठन पदाधिकारियों की मुलाकात हुई जिसमें अध्यक्ष अनिल नचरानी, विजय झंवर, दीपक गुप्ता, मनीष मंडल, मनोज अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मनीष धूप्पड़, जेपी अग्रवाल, आनंद चौधरी एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे। तत्पश्चात एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस विषयक शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात एवं बातचीत की शुरुआत कर यह सिलसिला निरंतर जारी रखेंगे जब तक संतोषजनक समाधान सामने न आ जाए। इन मुद्दों को सुलझाने की पूर्ण कोशिश करेंगे।