रायपुर। अग्रवाल बाल छात्रावास राम सागर पारा रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रान्त अग्रवाल संगठन रायपुर जिला इकाई के द्वारा नवनिर्वाचित जिला महिला अग्रवाल संगठन रायपुर की अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने बाल छात्रावास के बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया।
जिसमे संरक्षिका अनीता अग्रवाल मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल कोषध्याक्ष श्रीमती संतोष गिगोडिया डॉक्टर नेहा अग्रवाल रेखा अग्रवाल अंजना अग्रवाल सीता अग्रवाल जय अग्रवाल सुनीता अग्रवाल मोदी श्री अनीता अग्रवाल राखी अग्रवाल एवीएन कार्यकारिणी के अन्य सदयों के अलावा समाज के लोग उपस्थित थे